भुरकुंडा के न्यू सरदार कॉलोनी का रहनेवाला था दीपक
भुरकुंडा (रामगढ़) : भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चैनगड्डा के समीप रेलवे ट्रैक पर बीते बुधवार की सुबह पाये गये अज्ञात शव की पहचान हो गयी है। मृतक भुरकुंडा के न्यू सरदार कालोनी निवासी दीपक राम पिता तिलक राम बताया जा रहा है। मृतक अपने पीछे पत्नी सुनीता देवी, पुत्र आशीष (सात वर्ष) पुत्री संध्या (चार साल) और पुत्र बजरंगी (दो साल) हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की रात लगभग नौ बजे दीपक घर से बाहर गया और फिर वापस नहीं लौटा। इधर बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक क्षतविक्षत मिला। शव का चेहरा बुरी तरह से कुचल भी गया था।
इधर दीपक के दो दिन गायब रहने से खोजबीन शुरू हुई।इस क्रम में रेलवे ट्रैक पड़े शव की फोटो देख कपड़े आदि से पहचान हुई। मामले को लेकर हत्या की प्रबल संभावना जताई जा रही है। दीपक के तीन दोस्तों द्वारा मंगलवार की रात फोन करके घर से बुलाने और किसी वाहन पर बैठाकर कहीं ले जाने की बात कही जा रही है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।