रामगढ़ : आज़ादी के 75वें वर्ष में इंडियन पीपुल्स थियेटर एशोसिएशन द्वारा प्रेम, भाईचारा, दया, करुणा, बंधुत्व, समता, न्याय, शान्ति, सद्भाव, सहिष्णुता और धर्मनिरपेक्षता के संदेशों के प्रचार के साथ-साथ जंग-ए-आज़ादी के जाने-अनजाने असंख्य शहीदों की शहादत को याद करने के लिए “ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा” का आयोजन किया जा रहा है।
इस सांस्कृतिक यात्रा का स्वागत रामगढ़ जिला स्वागत समिति द्वारा आगामी 17 अप्रैल को किया जाएगा। स्वागत समिति के संयोजक सुशील स्वतंत्र ने एक पत्र जारी कर इस संबंध में आधिकारिक सूचना रामगढ़ प्रशासन को दे दी है। सुशील स्वतंत्र ने बताया कि यह यात्रा गत 9 अप्रैल 2022 को छत्तीसगढ़ के रायपुर से शुरू हुई है। इस यात्रा में शामिल संस्कृतिकर्मियों का दल छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश से गुजरते हुए मध्य प्रदेश के इन्दौर में दिनांक 22 मई 2022 को सम्पन्न होगी। इस दौरान 250 से भी अधिक स्थानों पर गीत, संगीत, फिल्म, नुक्कड़ नाटक, किस्सागोई जैसे अनेक कार्यक्रम किये जायेंगें। हमारे जिले रामगढ़ में यह यात्रा 17 अप्रैल 2022 को सुबह 11 बजे प्रवेश करेगी और शाम होने से पहले ही क्रमशः सुभाष चौक और कुजू मोड़ में नुक्कड़ सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन करते हुए हजारीबाग जिले के लिए प्रस्थान कर जायेगी। जत्थे में लगभग 20 संस्कृतिकर्मियों का दल होगा एवं नुक्कड़ सभाओं में 50 – 60 लोगों के इकठ्ठा होने का अनुमान है। रामगढ़ जिले में यात्रा का अभिवादन और मेज़बानी जिले की स्वागत समिति करेगी, जिसमें अनेक सामाजिक कार्यकर्त्ता, लेखक, वरिष्ठ शिक्षक, बुद्धिजीवी, युवा एवं साहित्यकार शामिल हैं।
स्वागत समिति द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी को लिखे पत्र में इस यात्रा के कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु उचित प्रशासनिक सहायता प्रदान करने की की माँग की गई है।