Breaking News

मूलवासी सदान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद का बड़ा बयान

आदिवासियों की जमीन की लूट बंद हो,

सरकार करे सख्त करवाई सदान हैं साथ

रांचीआदिवासियों की जमीन किब जिस तरह से लूट और गैर कानूनी ढंग से खरीद बिक्री हो रही है। उस पर मूलवासी सदान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने गंभीर चिंता व्यक्त की है।सरकार से मांग की है कि आदिवासियों की जमीन की गैर कानूनी ढंग से खरीद बिक्री हो रही है। उस पर सरकार तुरंत रोक लगाए और सख्त कानूनी कार्रवाई करे। श्री प्रसाद ने उन जमीन दलालों के ऊपर भी सख्त कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है । जिनके माध्यम से आदिवासियों की जमीन को गैर कानूनी ढंग से खरीद बिक्री की जा रही है ‌। श्री प्रसाद ने यह भी कहा यह दुर्भाग्य की बात है कि आदिवासी की जमीन को आदिवासी दलाल ही ज्यादातर गैर कानूनी ढंग से खरीद बिक्री करा रहे हैं। श्री प्रसाद कहा कि आदिवासी की जमीन को मूलवासी सदान नहीं लेते हैं। इस विषय पर मूलवासी सदान हमेशा आदिवासियों भाइयों के साथ खड़े हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अच्छी नियत के साथ एसआर कोर्ट को बंद किया था। चूंकि एस आर कोर्ट के बंद होने के बाद शायद आदिवासियों की जमीन की लूट बंद हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आज और तेजी से आदिवासियों की जमीन को गैर कानूनी ढंग से खरीद बिक्री की जा रही है। श्री प्रसाद ने कह जिस जगह पर जेनरल जमीन की कीमत जहां बीस लाख ,डिसमिल या कट्ठा होगा। वहीं आदिवासियों की जमीन को लोग दो से तीन लाख, कट्ठा में खरीद कर घर बना रहे हैं और कब्जा कर रहे हैं। यह चिंता की बात है। प्रसाद ने इस विषय पर सरकार से राजनीतिक दलों और झारखण्डी संगठनों के सामाजिक संगठनों की सर्वदलीय बैठक बुलाने की आग्रह किया है।