सरहुल का पर्व हमें प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं, मांं की तरह पूजने की सीख देता है : अजय सिंह
गिद्दी: ग्लोबल वार्मिंग से पूरा विश्व परेशान है ऐसे में सरहुल पर्व हमें प्रकृति से छेड़ छाड़ नहीं बल्कि माँ की तरह प्रकृति को पूजने की बात सिखलाता है. उक्त बातें सब एरिया ऑफिस स्थित सरना स्थल के समीप क्षेत्रीय सरहुल मिलन समारोह में शिरकत करते हुए अरगड्डा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक अजय सिंह द्वारा बतौर मुख्य अतिथि कही गयी. उन्होंने कहा कि करमा पूजा के बाद जनजातीय समुदाय का बड़ा पर्व सरहुल ही होता है. श्री सिंह ने कहा कि प्रकृति का यह पर्व लोगों को उत्साहित व् जनजातीय समुदाय के जीवन को दर्शाता है।
जबकि समिति के संरक्षक सैनाथ गंझू ने इस मौके पर कहा कि सरहुल पर्व हमें प्रकृति की रक्षा का सन्देश देता है. साथ ही झारखंड की संस्कृति से जुड़ा हुआ पर्व सरहुल झारखंड की पहचान, सम्मान और संस्कृति का धोतक है.सरहुल पर्व हमें एकता और प्रकृति प्रेम का सन्देश भी देता है. सभी को प्रकृति की रक्षा करने के लिए संकल्पित होने की जरूरत पर उन्होंने बल दिया. कार्यक्रम को मैनेजर दिलीप कुमार व् अयोध्या करमाली ने भी संबोधित किया. आयोजित कार्यक्रम में पारंपरिक परिधान में युवतियों द्वारा मांदर व् ढोलक की थाप पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया. महाप्रबंधक श्री सिंह ने भी मांदर बजाकर काफी लुत्फ़ उठाया. इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि गिद्दी पी.ओ भी मौजूद रहे. सरहुल पूजा पुरे विधि विधान के साथ पाहन भोला मांझी, मानकी मांझी, महादेव, सन्नी गंझू और रौशन महली द्वारा संपन्न कराया गया. कार्यक्रम का संचालन सुनील गंझू ने किया. इस कार्यक्रम में पंचायत क,ख,ग के मुखियागण एवं अध्यक्ष प्रकाश महली ,आशिष करमाली,सुनील गंझू,सन्तोष करमाली,पप्पू ,बहादुर मुरमू,शंकर करमाली, शन्नी गंझू, दिपक महली, बासु, रोशन,बिनोद मुंडा आदि लोग मौजूद थें.