राज्य में पंचायत चुनाव के पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया 16 अप्रैल से आरंभ

कल जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रपत्र पांच में निर्वाचन की सूचना प्रकाशित करेंगे

रांची/रामगढ़।  राज्य में चार चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव की प्रक्रिया कल 16 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। राज्य के खूंटी, कोडरमा व जामताड़ा जिला को छोड़ कर सभी 21 जिलों के 72 प्रखंडों में पहले चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर है। प्रथम चरण के चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत द्वारा प्रपत्र पांच में निर्वाचन की सूचना 16 अप्रैल को जारी करेंगे। इसके साथ चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार नामांकन का कार्य आरंभ हो जाएगा। मुखिया से लेकर जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पंचायत समिति के सदस्य आदि पदों के लिए नामांकन किए जायेंगे। नामांकन को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है। पंचायत चुनाव में नामांकन सुबह 11 बजे से 3 बजे अपराह्न तक होगा।पहले चरण 14089 सीटों के लिए उम्मीदवार करेंगे नामांकन।पहले चरण के चुनाव में ग्राम पंचायत और वार्ड सदस्य के 14089 सीटों के लिए उम्मीदवार नामांकन करेंगे। इसके अलावा मुखिया के 1127 पद व पंचायत सचिव के 1405 पद व जिला परिषद के 1461 पदों पर चुनाव होगा। 72 प्रखंडों में गांव की सरकार चुनने के लिए 14 मई को मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा।
इसके बाद 17 मई को पहले चरण की मतगणना होगा। मतगणना सुबह 6.30 बजे से प्रारंभ की जाएगी। राज्य दूसरे चरण का चुनाव 19 मई,तीसरा चरण का चुनाव 24 मई और चतुर्थ चरण में 27 मई को होना है।अलग-अलग चरणों के चुनाव के लिए मतगणना की अलग अलग तारीख तय है। झारखंड में पंचायत चुनाव 2015 में हुआ था। जिसका कार्यकाल दिसंबर 2020 में समाप्त हो गया था। कोरोना महामारी के कारण उस पर चुनाव नहीं हो सका ऐसे में राज्य सरकार ने कार्यकारी समिति गठित कर ग्राम पंचायतों में विकास के कारण संचालित करती रहे। सरकारी समिति को एक बार और एक्सटेंशन दिया गया। इसके बाद अब चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को चुनाव की पुख्ता तैयारी करने का निर्देश दिया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत द्वारा प्रपत्र 5 में निर्वाचन की सूचना प्रकाशन की तारीख- 16 अप्रैल 2022
नाम निर्देशन करने की अंतिम तारीख: 23 अप्रैल
नाम निर्देशनों पत्रों की संवीक्षा के लिए तारीख सुबह 11 बजे से तीन बजे तक-25 अप्रैल
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख- 11 बजे से 3 बजे तक- 27 अप्रैल