● रामगढ़ जिला में नहीं रुक रहा अवैध खनन और कारोबार
● जिला में पिछले 2 वर्षों से जारी है कोयला बालू और पत्थर का अवैध खनन एवं कारोबार
● भारी दबाव के बाद रामगढ़ थाना पुलिस ने कुंदरू में की छापामारी
रामगढ़। झारखंड प्रदेश के रामगढ़ जिला में पिछले लगभग 2 वर्षों से कोयला बालू और पत्थर का अवैध खनन और कारोबार चरम पर रहा है। विपक्षी दबाव के बाद सरकार कुछ सक्रिय होते नजर आई है।जिसके बाद पुलिस छापामारी कर रही है। लेकिन पुलिसिया कार्रवाई से कोयले का अवैध कारोबारी कहीं डरते नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण कोयले का अवैध खनन और कारोबार जारी है। क्षेत्र में स्थित कई स्पंज आयरन फैक्ट्री प्लांट में अवैध कोयला की खरीदारी की जा रही है।
जिला ही नहीं राज्य के ज्यादातर लोग जानते हैं कि रामगढ़ के किस स्पंज फैक्ट्री में अवैध कोयला की खरीदारी हो रही है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में पुलिस कुछ स्थानों पर छापामारी की है। जिसका परिणाम भी सामने आया है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि क्षेत्र में अभी भी कोयले का अवैध खनन और कारोबार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना पुलिस क्षेत्र के कुंदरू में छापामारी किया।
छापामारी के बाद अवैध कारोबारियों के बीच खलबली मच गई। पुलिस अवैध कोयला लदे ट्रक,जेसीबी मशीन,स्कूटी और बाइक को बरामद करने में सफल हुई है।हालांकि अवैध कारोबारी भागने में सफल रहे हैं। जानकारी के अनुसार देर रात रामगढ़ थाना पुलिस ने कुंदरू में छापामारी किया। वहां एलपी ट्रक जेएच 02 यू 4613 को पुलिस ने अवैध कोयला लादे पकड़ लिया है। जिस पर 20 टन से अधिक स्टीम कोयला लादे होने की बात कही जा रही है। वही पुलिस ने ट्रक पर अवैध कोयला ला देते एक जेसीबी मशीन को भी पकड़ा है। पुलिस ने वहां से एक मोटरसाइकिल जेएच 24b 9549 तथा एक बिना नंबर की स्कूटी को भी पकड़ा है। चर्चा है कि इस क्षेत्र से रोजाना पांच ट्रक अवैध कोयला निकाला जाता है। रामगढ़ थाना पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है।