संवाददाता
गिद्दी: गिद्दी कोयलांचल सहित ग्रामीण इलाकों में संविधान रचयिता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गयी. इस मौके पर गिद्दी क्षेत्रीय अस्पताल के समीप स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गयी.बारी बारी से वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धांजलि दी.जिसमें पुरुषोत्तम पांडेय, प्रेमलता सिन्हा, नमिता कुमारी, प्रदीप रजक, कुंजलाल प्रजापति, मनोज राम,बिजय पासवान आदि शामिल थें. वहीं सामुदायिक भवन रेलीगढ़ा में राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के द्वारा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनायी गयी. जिसमें प्रदीप रजक, जगदीश चंद्र वेदिया, बिरजा बेदिया, भुनेश्वर मिस्त्री, लालचंद,विकास, जग्गू, जय राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
डाड़ी प्रखंड के सभी पंचायतो में भी मनायी गयी भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती
डाड़ी प्रखंड के सभी पंचायतों में डाँ0 भीमराव आंबेडकर जी की 131वीं जयंती समारोह मनाया गया।डाड़ी मंडल के भाजपा जिला मंत्री सह डाड़ी प्रभारी सेवालाल महतो के नेतृत्व में बलसगरा बाजार चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब की जयंती मनायी गयी.वहीं रबोध पंचायत के रोयांग गांव में डाड़ी मंडल महामंत्री सह भावी जिला पार्षद उम्मीदवार गुलचंद महतो के नेतृत्व में डाँ0 भीमराव आंबेडकर जी की जयंती समारोह मनाया गया। इस मौके पर गुलचंद महतो ने कहा कि भीमराव आंबेडकर जी सभी लोगों को समान्य रूप से मानते थे। वे भारत संविधान के निर्माता भी थे।भारत में जो संविधान बना है यह आंबेडकर जी की देन है। सभी भाजपा कार्यकर्ता समेत अन्य ग्रामीणों ने भी ऐसे महापुरुष को सादर नमन करते हुए माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. हूँ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाडी भाजपा मंडल महामंत्री सर्वेश कुमार सिंह, भाजपा नेता कुमेश्वर महतो,नंदकुमार महतो,सुदय कुमार महतो,रोहित महतो,रंजीत महतो,गोपाल महतो,घुजा महतो,राजकुमार, धनीराम महतो,सुहवा देवी, सोमरी कुमार, मुकेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।