भुरकुंडा (रामगढ़) : सौंदा डी पंचायत स्थित अंबेडकर भवन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती मनायी गयी जिसकी अध्यक्षता रुदल कुमार और संचालन जयंत तुरी ने किया। जयंती समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पतरातू एसडीपीओ डॉ. वीरेंद्र कुमार चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इससे पूर्व सभी ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। समारो को संबोधित करते डॉ. वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि बाबा साहब ने सभी को समान रूप से अधिकार देकर समाज को मिलजुल एक साथ आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया। उनके सिद्धांतों को अपनाकर ही समाज की उन्नति संभव है।
अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। अवसर पर उपेंद्र शर्मा, डब्लू पांडेय, संजय यादव, महेंद्र राम, आजाद भुईयां, किशोर राम, तारा सिंह, राकेश सिन्हा, दशरथ सिंह, राजेश घांसी, रविंद्र पासवान, सुबोध पासवान, तीरथ राजभर, शिवनाथ राम, विष्णु, जग्गू घांसी, उमेश रजक, चंदन राम, विनोद राय, सत्यनारायण प्रसाद, जितेंद्र राम, विजय राम दिलीप राम, जोगेन्दर मांझी, झरि ठाकुर, अजय पासवान, रामवृक्ष भुईयां सहित कई उपस्थित रहे।