रांची। झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के अध्यक्ष महेश्वर साहू ने बयान जारी कर कहा कि कोडरमा जिला के डोमचांच थाना अंतर्गत सपही के निवासी एवं व्यवसायी अर्जुन साव पुलिसिया हत्याकांड की घटना काफी दर्दनाक एवं चिंताजनक है. झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा इस पुलिसिया जुल्म की कड़ी निंदा करती है. हम मांग करते हैं कि दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल बर्खास्त किया जाये और उन्हें गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. अन्यथा वैश्य मोर्चा सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होगी.