डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
रामगढ़।भाजपा के तत्वधान में चलाए जा रहे “सामाजिक न्याय पखवाड़ा” के 7वें दिन के कार्यक्रम का प्रभारी भाजपा के अखिलेश सिंह को बनाया गया।जिनकी अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने पूरे जिले में बूथ स्तर पर कार्यक्रम के तहत दलित बस्तियों में जाकर उनकी जरूरतों के हिसाब से अपना योगदान दिया।
साथ ही बृहस्पतिवार को आंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर भाजपा रामगढ़ जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता एवम् सांसद प्रतिनिधि सह रामगढ़ विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू के निर्देशन में थाना चौक स्थित अंबेडकर पार्क में तमाम नेताओं एवम कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहां उपस्थित लोगों में मिठाईयां बांट कर उनकी जयंती पर खुशी जताई।इसी मौके को खास बनाते हुए अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष ने अच्छे कार्य के लिए सफाईकर्मियों को रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू के हाथों मोमेंटम और मेडल दिलवाकर उन्हे सम्मानित भी किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा महामंत्री खिरोधर साहू,वसुद तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,सांसद प्रतिनिधि प्रोफेसर संजय सिंह,रविन्द्र शर्मा,कैंट मंडल अध्यक्ष शिवकुमार महतो,विनोद राम, अजीत गुप्ता, रंजित सिन्हा इत्यादि लोग मौजूद थे।