बाबा साहब देश के सर्वजन्य नेता थे: सुख समृद्धि पार्टी

हजारीबाग। भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब की 131वीं जयंती पर सुख समृद्धि पार्टी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बाबा साहब के कार्यों ने उन्हें देश के सर्वजन्य लोकप्रिय नेता के रूप में स्थापित कर दिया।बाबा साहेब की पहचान संविधान निर्माता के तौर पर होती है. इसके अलावा, वह भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ, दार्शनिक, मानवविज्ञानी, इतिहासकार और अर्थशास्त्री भी थे. उन्होंने समाज के निचले तबके के उत्थान के लिए ढेरों काम किए हैं. पार्टी के केंद्रीय सदस्य अनिल कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की समाज के अंतिम पायदान तक विकास की योजना पहुंचना ही सच्ची श्रद्धंजली होगी। पार्टी का उद्देश हर घर सुख समृद्धि स्थापित करना है।छात्र मोर्चा के प्रदेश सचिव दिलकश हुसैन प युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव पवन साहू ने संयुक्त रूप से गरीबों का मसीहा कहा। जिला अध्यक्ष रोहित कुमार ने जयंती पर याद करते हुए कहा की बाबा साहब के बताए मार्गो पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि।