Breaking News

भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने डॉ अंबेडकर का 131 वां जयंती मनायी

रामगढ़। भाकपा माले कार्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 131वां जयंती दिवस मनाया गया। जिसमें भाकपा माले रामगढ़ जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया, देवकीनंदन बेदिया,अमल कुमार, सरयू बेदिया, देवानंद गोप, लालमोहन मुंडा, रुदल राय ,उमेश गोप, बृजनारायण मुंडा, तृतियाल बेदिया, कामेश्वर महतो, राजकुमार सिंह, लालकुमार बेदिया अन्य लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलने का संबंधी जिला सचिव ने आह्वान किया कि आज वर्तमान दौर में देश के सामने फासीवादी हमला चौतरफा रुप से बोल दिया गया है और तेजी से आम जनजीवन को कमरतोड़ महंगाई से पूरा देश तबाह हो रहा है। बिना युद्ध किए हमला तेज हो रहा है। भाजपानीत नरेन्द्र मोदी की सरकार जन विरोधी नीतियां और कानून आए दिन लागू कर रही है ।दूसरी तरफ आर एस एस के द्वारा त्यौहार के नाम पर धार्मिक उन्माद और अशांति फैलाया जा रहा है। आज पूरा देश असुरक्षित के दौर से गुजर रही है। इस संकट के स्थिति से मुकाबला करने के लिए भाकपा-माले मजबूती के साथ खड़ी है, जरूरत है। जनता को गोलबंदी कर फासिस्ट शक्तियों को शिकस्त देने के लिए गांव-गांव, कस्बा,चटी-बाजार, शहर, सड़कों में प्रतिवाद संघर्ष को तेज करने की जरूरत है।