Breaking News

वैंकटेश फैक्ट्री पर जबरन जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप, विरोध कर जताया आक्रोश  

गहमागहमी में हाइवा की टक्कर से वृद्ध महिला घायल

लंबे अरसे से फैक्ट्री पर प्रदूषण फैलाने का भी लगता आ रहा है आरोप

शिकायतों पर मूकदर्शक बने हैं अधिकारी

भुरकुंडा (रामगढ़)। भदानीनगर ओपी क्षेत्र के महुआटोला स्थित वैंकटेश स्पंज आयरन फैक्ट्री पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने गुरुवार को जमकर बवाल काटा है।

मिली जानकारी के अनुसार वैंकटेश फैक्ट्री के समीप चौकियाटांड़ में आरयन फाइंस डंप कराया जा रहा है। गुरुवार को कई ग्रामीण यहां पहुंचे और अपनी जमीन बताते हुए आयरन फाइंस गिराने का विरोध करने लगे। इस दौरान एक वृद्धा मोसमात जमीला खातून डंप काम रूकवा करवाने के दौरान हाइवा की टक्कर से घायल होकर गिर गई और बेसुध हो गई। जिसपर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन हमलोगों की जमीन पर जबरदस्त आयरन फाइंस गिरा रही है। यह सिलसिला 15 दिनों से चल रहा है। स्थानीय भू-माफिया और दलाल प्रवृत्ति के लोग फैक्ट्री प्रबंधन से सांठ-गांठ कर जमीन हड़पना चाह रहे है। जमीला खातून ने इसकी शिकायत जिला, अंचल और प्रखंड से भी की है।आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि आज हमलोग अपनी जमीन पर आयरन फाइंस डंपिग रोकने आए थे। फैक्ट्री प्रबंधन कहती है जो करना है कर लो, कुछ भी बिगाड़ नही सकोगे।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि  फैक्ट्री लंबे समय से प्रदूषण भी फैला रही है। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है। प्रदूषण की शिकायतें वरीय अधिकारियों तक भी गयीं है लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, महुआटोला और आसपास के लोग धुआं और गर्द से काफी परेशान हैं।