पतरातू थानाक्षेत्र के टोकीसूद से पुलिस ने जब्त किया पांच मारूति, पांच बाइक और एक ट्रैक्टर
लगभग 11 टन कोयला बरामद
पतरातू (रामगढ़) : पतरातू थानाक्षेत्र के टोकीसूद में पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से कोयला लदी पांच मारूति वैन और पांच बाइक और एक ट्रैक्टर जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने लगभग 11 टन कोयला भी बरामद किया है। पुलिस ने कोयला तस्करी में लगे छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पतरातू पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि टोकीसूद के जंगल में अवैध रूप से कोयले कोयले का स्टॉक किया जा रहा था और यहां से कोयले की तस्करी कर रांची ले जाया जा रहा था। छापेमारी अभियान के दौरान अवैध रूप से कोयला लदी पांच मारुति ओमनी वैन BR 13-6300 BR 14H3030, BR 14E 8838, JH 01 H 5862, JH01/H5904, पांच मोटरसाईकिल एवं एक ट्रैक्टर जब्त किया।कुल 11 टन कच्चा कोयला बरामद हुआ है। वहीं मामले में पतरातु थाना कांडड सं० 64/2022 धारा 414/467/468/471/34 भादवि 30(i) कोल माईन्स एक्ट 33, भारतीय वन अधिनियम के तहत छह लोगों की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ये हुए गिरफ्तार :
(1) इरफान अंसारी, पिता जसमुद्दीन अंसारी, निवासी मतवे, पो चकमें थाना बुढ़मू, जिला राँची (2) सलमान अंसारी, पिता इसराफिल अंसारी निवासी मनघनिया पतरा, पालू थाना पतरातु जिला रामगढ़ (3) ताजुद्दीन अंसारी, पिता जमरूद्दीन अंसारी, निवासी मतवे, चकमे थाना बुढ़मू, जिला रांची (4) राजकुमार महतो. पिता स्व. लगनु महतो, निवासी हेसल पीढ़ी, थाना ठाकुरगांव जिला -राँची (5) शिवशंकर कुमार, पिता कामेश्वर महतो, निवासी खरकु टोला, हेसल पीढ़ी थाना ठाकुरगांव, जिला राँची (6) विकास मुण्डा, पिता रामदेव मुण्डा निवासी मक्का थाना बुढमू, जिला राँची को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
छापामारी दल में थाना प्रभारी पुअनि शशि प्रकाश, पुअनि चेतन कुमार सिंह, पुअनि सोनु कुमार साहु, पुअनि अफजल अंसारी, पुअनि निर्मल उराँव, सअनि सत्येन्द्र शर्मा, सअनि संतोष कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल रहे