Breaking News

बंद मकान से डेढ़ लाख नकद और गहनों की हुई चोरी

बरकाकाना ओपी क्षेत्र के बंजारीनगर की घटना

क्षेत्र की विधि-व्यवस्था भगवान भरोसे

आये दिन हो रही चोरी की घटनाएं, नहीं हो रहा उद्भेन

रामगढ़ : जिला के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के बंजारी नगर में चोरों ने एक बंद मकान में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घर से डेढ़ लाख रूपये नकद सहित महंगे जेवरातों की चोरी हुई है।

घटना को लेकर मकान मालिक किशोरी राम के पुत्र करण कुमार ने बरकाकाना ओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि 10 अप्रैल को करण कुमार अपने पूरे परिवार के साथ बड़े भाई के ससुराल कोलकाता गया था। 14 अप्रैल को वापस लौटने पर में गेट का ताला खोलकर अंदर गये तो पार्वती के दरवाजों के ताले टूटे हुए अंदर जाने पर घर का सारा सामान बिखरा हुआ देखा। अलमारी का ताला टूटा हुआ पाया।

घरवालों ने बताया कि बेटी के विवाह के लिए डेढ़ लाख नकद, तीन सोने का चेन, सोने का दो झुमका, दो टॉप्स, दो नथिया, दो मांगटीका, दो चांदी का पायल, चार जोड़ा सोने की अंगूठी, कान की बाली चोरी कर ली गई है। मामले को लेकर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

• चोरी की घटनाओं पर नहीं लग पा रहा अंकुश

बताते चलें कि बरकाकाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आये दिन सामने आ रही हैं और पुलिस घटनाओं का उद्भेन करने में असफल दिख रही है।  बंजारी नगर के समीप दिलीप होटल में भी तीन बार चोरी हो चुकी है, वहीं बीते दिनों बरकाकाना स्टेशन चौक के समीप एक दुकान में चोरी हुई। इससे पूर्व पोचरा के एक मकान से भी दो बाईक चोरी की घटना हुई। चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। क्षेत्र की विधि-व्यवस्था भगवान भरोसे दिख रही है।