पटेल चौक के निकट फोरचुनर कार को पीछे से टेलर ने मारा धक्का
गाड़ी में सवार सभी छह लोग सुरक्षित
रामगढ़। रांची रामगढ़ मार्ग पर पटेल चौक के निकट पिछले कुछ समय से दुर्घटनाओं का दौर चल रहा है। जिसमें काफी जान माल का नुकसान हुआ है।
इसी क्रम में गुरुवार के सुबह 9:15 बजे के लगभग रांची से सिमरिया लौटने के क्रम में विधायक किशुन दास का फॉर्च्यूनर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जानकारी के अनुसार सिमरिया के भाजपा विधायक किसुन दास रांची से अपने फॉर्च्यूनर कार जेएच 1 डी एक्स 5555 से वापस अपने क्षेत्र लौट रहे थे। इसी क्रम में पटेल चौक के निकट शक्ति फ्यूल्स के सामने एक असंतुलित ट्रेलर वाहन ने फॉर्च्यूनर कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारा। जिससे कि विधायक का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि विधायक और गाड़ी में सवार किसी को चोट नहीं लगी है।
इस संबंध में विधायक किशुनदास से बात करने पर उन्होंने बताया कि गाड़ी में सवार हम सभी छह लोग सुरक्षित हैं।किसी को कोई चोट नहीं लगी है। गाड़ी में चार बॉडीगार्ड के साथ विधायक व ड्राइवर मौजूद थे। समाचार भेजे जाने तक विधायक पेट्रोल पंप के सामने ही अपने वाहन के पास हैं। विधायक किशुन दास ने कहा कि माता रानी का आशीर्वाद है कि इतने बड़े दुर्घटना में हम लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।