श्री दिगंबर जैन समाज ने महावीर जयंती के मौके पर निकाली प्रभात फेरी

मंदिर में हुआ शांतिधारा और अभिषेक

मनुष्य जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है…

रामगढ़श्री दिगंबर जैन समाज रामगढ़ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री महावीर जयंती धूमधाम से मना रहा है। श्री महावीर जयंती को लेकर जैन समाज रामगढ़ में उत्साह दिख रहा है।

श्री दिगंबर जैन मंदिर रामगढ़ को भव्य रूप से सजाया संवारा गया है। अभी मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान भी चल रहे हैं। श्री महावीर जयंती को लेकर 14 अप्रैल की सुबह मंदिर में शांतिधारा और अभिषेक की पूजा की गई। मंदिर में प्रथम अभिषेक विनोद जैन तथा प्रथम शांतिधारा रमेश सेठी और विकास सेठी द्वारा किया गया। इसके बाद प्रातः 7:30 बजे श्री दिगंबर जैन मंदिर से प्रभातफेरी आरंभ हुई। जिसमें जैन समाज के पुरुष महिलाएं शामिल हुए।

 

प्रभात फेरी शहर के थाना चौक, चट्टी बाजार, शिवाजी रोड, मेन रोड होते हुए श्री दिगंबर जैन मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुआ। श्री महावीर जयंती के मौके पर निकाले गए प्रभात फेरी का शहर के थाना चौक में रोटरी रामगढ़ सेंट्रल द्वारा स्वागत किया गया। यहां जुलूस में शामिल लोगों को शीतल पर उपलब्ध कराया गया। श्री दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान और प्रभात फेरी में श्री दिगंबर जैन समाज रामगढ़ के अध्यक्ष रमेश सेठी, विनोद जैन, विनय जैन, जीवन जैन, ललित जैन,अरविंद जैन, प्रदीप जैन, मानिकचंद जैन, राजेंद्र जैन, राहुल जैन, राजू शेट्टी, विमल जैन, नीरज जैन, पदम सेठी,नागर मल जैन, महावीर गंगवाल, जम्बू जैन, विवेक अजमेरा, नरेंद्र छाबड़ा के अलावा महिलाओं में श्रीमती अरुणा जैन, नम्रता जैन, किरण सेठी, उषा जैन, अनीता चूड़ीवाल, खुशबू चूड़ीवाल, चांदनी शेट्टीनिशा सेठी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।