रजरप्पा : लारी बुधबाजार स्थित हनुमान मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय श्रीश्री 108 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दूसरे दिन मंगलवार की रात प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. यदुनाथ पांडेय, सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू,शामिल हुए. मंडल अध्यक्ष गणेश प्रसाद स्वर्णकार, जिला मंत्री दिलीप सिंह, रमेश प्रसाद वर्मा, भाजपा नेता पीएन सिंह, अर्जुन वर्मा, महेश साव, मनोज जायसवाल व श्रीवंश श्रीवास्तव उपस्थित हुए. अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रवचन मंच का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन होने से लोगों में भक्ति भावना का संचार होता है.साथ ही पूरे क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है. प्रवचन प्रस्तुत किया गया, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया.मौके पर संजय वर्मा, निरंजन कुमार , मुकेश प्रसाद, जितेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, किशोर महतो, सहसचिव रोहित महतो, टिंकू प्रसाद, होरिल साव, गणेश साव सहित महिला और पुरूष उपस्थित थे।