रामगढ़। शहर के मेन रोड में श्री दिगंबर जैन मंदिर के निकट बगड़िया फर्निशिंग की भव्य शोरूम का बुधवार को विधिवत रूप से उद्घाटन मीना बगड़िया द्वारा फीता काटकर किया गया। कुमारी नव्या एवं भारती के द्वारा कुमकुम के कदमों द्वारा दुकान में मां लक्ष्मी एवं बाबा श्याम मंत्र उच्चारण के द्वारा प्रवेश विधिवत रूप से कराया गया।
इस मौके पर कमल बगड़िया ने कहा कि बगड़िया ग्रुप द्वारा यहां पिछले 42 वर्षों से ग्राहकों का विश्वसनीय सेवा किया जा रहा है। शहर के मेन रोड में नए शोरूम में बेडशीट पर्दा डोरमेट श्रृंगार के सामान किचन के वेयर स्टील बर्तन गिफ्ट आइटम प्लास्टिक गुड्स मिक्सी इंडक्शन फ्लावर सहित हजारों वैरायटी उपलब्ध सही दामों में कराया गया है बगड़िया फर्निशिंग के इस आधुनिक शोरूम में इसी एवं लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। इस शो रूम का इंटीरियर डेकोरेशन मुस्कान पोद्दार, सिविल आर्किटेक्ट इंजीनियर अशोक शर्मा, फ्रंट एलिवेशन आर्किटेक्ट कुंदन शर्मा,मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट अमित पोद्दार के देखरेख में दिन रात मेहनत कर डेकोरेट किया गया है। महालक्ष्मी कंपलेक्स के मालिक अनुज मित्तल ने विशेष सहयोग दिया।
शोरूम के उद्घाटन के मौके पर कमल बगड़िया,पवन अग्रवाल, सुरेश बगड़िया, शेखर शरद, बनवारी लाल अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, तिलक राज मंगलम, अशोक बगड़िया, बलजीत सिंह बेदी, लाल बिहारी महतो, सुरेश पी अग्रवाल, इंद्रपाल सिंह सैनी, प्रमोद मोदी, पप्पू जसल, राजेश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल,मीना बगड़िया,सुंदर अग्रवाल, रमेश सेठी, संजीव बरेलिया, सुरेश बोंदिया,गोपाल शर्मा, श्याम शर्मा, विजय अग्रवाल, राधेश्याम मोदी, वासुदेव शर्मा, पंकज अग्रवाल, अरुण बगड़िया, वरुण बगड़िया,विनोद गर्ग, प्रभात अग्रवाल, मीना बगड़िया, श्वेता बगड़िया, कंचन बगड़िया, शिवानी, नव्या सीमा, रंजना, शीला देवी, रंजू,बिट्टू,सरिता, उषा दीदी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।
गिरीडीह सांसद ने भी किया प्रतिष्ठान का अवलोकन
बगड़िया फर्निशिंग के उद्घाटन के मौके पर गिरीडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे।जहां उनका स्वागत कमल बगड़िया ने बुके प्रदान कर किया। इस दौरान विमल बुधिया, नीरज मंडल, हरि रतनम साहू सहित अन्य मौजूद रहे।