Breaking News

भाकपा माले द्वारा मानकुंवर बेदिया का 30वां स्मृति दिवस मनाया गया

रामगढ़भाकपा माले द्वारा 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक महंगाई के खिलाफ आयोजित देशव्यापी विरोध दिवस कार्यक्रम मनाया गया। साथ ही मान कुमार बेदिया का तीसवां स्मृति दिवस के अवसर पर भाकपा माले रामगढ़ जिला कमेटी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मैं सचिव भुनेश्वर बेदिया, देवकीनंदन बेदिया, लक्ष्मण बेदिया, सरयू बेदिया, देवानंद गोप,रुदल राय, नीकू सिंह, राजकुमार सिंह, लालमोहन मुंडा, उमेश गोप, बबलू सिंह, करमचंद उरांव और राजू विश्वकर्मा ने मानकुंवर बेदिया के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करके 1 मिनट का मौन रखा गया। महंगाई के खिलाफ हाथों में पोस्टर लिए नारेबाजी की गई की महंगाई पर रोक लगाओ। बढ़ते पेट्रोल- डीजल की मूल्यवृद्धि को तुरंत वापस लो, तमाम खाद्य सामग्री वस्तुओं में बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाओ, दाम बांधो- काम दो ,वरना गद्धी छोड़ दो आदि नारे लगाए गए। जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया ने देश की वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा करते हुए मानकुंवर बेदिया की स्मृति दिवस पर उनके दिखाएं संघर्ष के रास्ते पर चलने के लिए जोर दी गई। जिस तरीके से मानकुंवर बेदिया ने महाजन, सुदखोर, ठेकेदार ,गुंडा ,पुलिस जुर्म के खिलाफ लगातार जनता को संगठित करते हुए सड़कों में आंदोलन करते हुए हर जुल्म अत्याचार पर नियंत्रण करने की कोशिश की गई थी। ठीक उसी तरीके से आज के वर्तमान शासन नरेंद्र मोदी के भाजपा नीत शासन में चलाए जा रहे फासिस्ट हमले के खिलाफ एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में जन आंदोलन को तेज करने के लिए बड़े पैमाने पर जनगोलबंदी करने पर जोर दिया गया।