रामगढ़: प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखंड सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में दिनांक 11 मार्च 2022 को संपन्न हुई जिला चौकीदारी अनुकंपा सह नियुक्ति समिति की बैठक में रामगढ़ जिला अंतर्गत सेवाकाल में मृत सात चौकीदारों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का निर्णय लिया गया था जिसके उपरांत दिनांक पांच अप्रैल 2022 को सभी सातों आश्रितों को नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया।
इस क्रम में बुधवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में संजय कुमार करमाली, सकलदेव करमाली, दिनेश करमाली, धनराज करमाली, सीता कुमारी भोला भोगता एवं फलिंद्र करमाली को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौपा वहीं उपायुक्त ने सभी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामान्य शाखा विशाल कुमार, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, कार्यालय अधीक्षक रंजन शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।