Breaking News

बरकाकाना-भुरकुंडा रेल लाइन पर चैनगड्डा में मिला युवक का शव

भुरकुंडा (रामगढ़)। बरकाकाना-भुरकुंडा रेल लाइन पर भदानीनगर ओपी क्षेत्र में अज्ञात युवक का शव मिला है। बरकाकाना भुरकुंडा रेल लाइन पर चैनगडा मंडाटांड़ा के नजदीक शव मिला है। बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।मृतक हाफ टी शर्ट तथा काला रंग का जींस पहना हुआ है। कयास लगाया जा रहा है की युवक की किसी ट्रेन से कटकर मौत हुई है।ट्रेन से युवक कुछ दूरी तक घिसटता रहा होगा।जिसके कारण शव क्षत विक्षत हो गया है। हालांकि पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।