साहित्य समाज चौक पर होगा यात्रा का भव्य स्वागत
मेदिनीनगर: ढाई आखर प्रेम का सांस्कृतिक यात्रा के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इप्टा के पहल पर निकली यह यात्रा नफरत के खिलाफ अमन और प्रेम का संदेश लेकर बुधवार को गढ़वा के रास्ते झारखंड की सीमा में प्रवेश करेगी। इसी दिन शाम को 5 बजे मेदिनीनगर साहित्य समाज चौक के पास सांस्कृतिक यात्रा में शामिल कलाकारों और संस्कृतिकर्मियों का स्वागत आयोजन समिति की ओर से किया जाएगा।और संध्या में 6 बजे से आईएमए हॉल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। आयोजन समिति के संयोजक रविशंकर ने बताया कि हिंदुस्तान की साझी संस्कृति और साझी विरासत को संजोए यह सांस्कृतिक यात्रा सामाजिक सद्भाव, अमन, प्रेम और भाईचारगी का संदेश लेकर पूरे देश में घूम रही है । इस अवसर पर आजादी के 70 साल पूरा होने और जलियावाला बाग कांड को याद करते हुए एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सांध्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनगीत, नाटक, कबीर भजन, कविता और जनसंवाद के अलावा मरहूम शायर डॉ शोएब राही की पुस्तक उजालों का हिसार का भी लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज श्रीवास्तव, राजन सिन्हा, अजीत पाठक, सैकत चटर्जी, प्रेम प्रकाश, शशि पांडे, अजीत ठाकुर, शब्बीर अहमद, राजीव रंजन, समरेश सिंह, संजीव ठाकुर, विकास कुमार पप्पू, मोहम्मद अरमान, घनश्याम कुमार आदि सक्रिय रुप से लगे हैं।