मेदिनीनगर: भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के पांचवें दिन पर सांसद विष्णु दयाल राम ने दो नंबर टाउन कुम्हार टोला में अवस्थित एसबीएम पब्लिक स्कूल मैं टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया।सांसद ने बच्चों से कहा कि 15-18 साल की उम्र के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो गया। टीकाकरण केंद्रों पर लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। स्कूल परिसर में ही बच्चों को वैक्सीन दिया जाएगा।
विभिन्न केंद्रों पर काफी संख्या में किशोर टीकाकरण करा रहे हैं। डरने की जरूरत नहीं है।
किशोरों को सिर्फ को-वैक्सीन ही लगाई जानी है। इसको मद्देनजर रखते हुए सरकार ने वैक्सीन मिक्सिग से बचने के लिए किशोरों के लिए अलग से टीकाकरण केंद्र बनाया है। उन्होंने बच्चों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के लोगों के लिए निशुल्क टीका उपलब्ध कराया है। साथ ही साथ उन्होंने कई देशों में भी निशुल्क टीका उपलब्ध कराये है।मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा ,विभाकर नारायण पांडे, अलख दुबे , ईश्वरी पांडे , सोमेश सिंह,सुनील पांडे अमित आनंद,भोला पांडे,शुभक तिवारी स्कूल के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक बच्चे मौजूद थे।