Breaking News

विभिन्न प्रखण्ड में स्वास्थ्य मेला का किया जाएगा आयोजन : अनिल कुमार सिंह

मेदिनीनगर: सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर कहा कि18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक जिले के विभिन्न प्रखण्ड में स्वास्थ्य मेला का किया जाएगा।उन्होंने कहा कि विभिन्न स्वास्थ कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, संचारी रोग एवं हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर के तहत स्क्रीनिंग, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना इत्यादि स्वास्थ्य कार्यक्रमो के प्रति आमजनों को जागरूक किया जायेगा।एवम स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से प्रखण्ड में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।साथ ही साथ लोगों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी ।उन्होंने कहा कि लोग स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होते हुए सरकार के सुविधाओं का लाभ उठाएं।और निजी अस्पतालों के खर्चों से बचें।उन्होंने परिवार नियोजन समेत अन्य योजनाओं में प्रगति रिपोर्ट को भी रखा।प्रेस वार्ता में डीपीएम दीपक कुमार मौजूद थे।