Breaking News

आजसू पार्टी 14 अप्रैल के बजाय 22 जून को जेल भरो आंदोलन शुरू करेगा : सतीश

मेदिनीनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 14 अप्रैल को होने वाला जेल भरो आंदोलन अब आजसू पार्टी के संकल्प दिवस यानी 22 जून को होगा। 

केंद्रीय सचिव सतीश कुमार ने कहा कि भीमराव अंबेडकर जयंती पर पूरे राज्य में आजसू पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। तथा सात सूत्री मांगों को लेकर परिचर्चा करेंगे।सात सूत्री मांगों में मुख्य रूप से खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू करने, जातीय जनगणना तथा पिछड़ों को आबादी अनुसार आरक्षण सुनिश्चित करने, पूर्व में जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल थे।उन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने,सरना धर्म कोड लागू करने, बेरोजगारों को रोज़गार देने, झारखण्ड के संसाधनों का लूट बंद करने तथा झारखण्ड आंदोलनकारियों को सम्मान देने की बात शामिल है।