Breaking News

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर चल रहे ई-संजीवनी कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

रामगढ़: रामगढ़ जिला अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर चल रहे ई-संजीवनी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों, एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।

प्रशिक्षण की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार एवं चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी गैर संक्रामक रोग डॉक्टर स्वराज उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ उदय कुमार श्रीवास्तव एवं डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर की।

कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार में उपस्थित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों एवं एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि रामगढ़ जिला अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर चल रहे ई- संजीवनी कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिये विभिन्न तरह की बीमारियों की जांच हेतु सर्वे किया जाना है एवं उनके उपचार हेतु कार्य किया जाना है। अगर किसी भी रोग की पहचान शुरुआत में ही कर ली जाए तो उसका उपचार बहुत सरल हो जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के अभाव में कई तरह की बीमारियों से लोग ग्रसित हैं। मौके पर उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कर लोगों में बीमारियों की पहचान करने एवं उनके उपचार हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी गैर संक्रामक रोग डॉक्टर स्वराज, प्रशिक्षक सह चिकित्सा पदाधिकारी धनबाद डॉ राजश्री रानी एवं प्रशिक्षक सह चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ डॉ राजकुमार चौधरी ने उपस्थित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से ई-संजीवनी कार्यक्रम के तहत डोर टू डोर सर्वे करने एवं रोगियों के उपचार हेतु किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

गौरतलब हो कि ई-संजीवनी कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर लोगों की टीबी, कुष्ठ, बीपी, शुगर सहित अन्य प्रकार की जांच की जाएगी एवं रोगियों की पहचान के उपरांत उनके इलाज हेतु आगे का कार्य किया जाएगा।

प्रशिक्षण के दौरान डीपीएम एनएचएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, डीडीएम  रश्मि आनंद, जिला काय चिकित्सक सावन कुमार ठाकुर, डीपीसी  रंजीत कुमार, डीपीए अमोद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।