विष्णुगढ़-गोमिया मार्ग पर दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत

हजारीबाग। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में तेज वाहन चलाने से दुर्घटनाओं का दौर जारी है। जिससे जान और माल की भारी नुकसान हो रही है।जिले के विष्णुगढ़ गोमिया मार्ग स्थित जमुनिया डैम के पास तेज रफ्तार दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई है। हादसा मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे का है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बगोदर बेको गांव के इमरान और शाहिद एक बाइक से गोमिया की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रहे केंदुआडीह निवासी केदार साहू की बाइक की एक दूसरी बाइक से टकरा गए। इसमें तीनों की मौत मौके पर ही हो गई है।हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने शवों को सड़क से हटाकर अस्पताल भेजा है। दुर्घटना में तीनों युवकों के सिर में गंभीर चोट लगी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। लोगों ने बताया कि अगर तीनों युवक सिर पर हेलमेट पहने रहते तो शायद उनकी जान बच गई होती।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार की वजह से दुर्घटना घटी है। दोनों ही बाइक काफी तेज गति से एक दूसरे से टकराई। इससे किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद काफी संख्या में लोग जुट गए हैं। पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।