गर्मी को देखते हुए शहर में कई स्थानों पर बनवाया जाएगा प्याउ : अरुणा जैन
रामगढ़। जिला में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। गर्मी के कारण लोगों को शीतल पर की जरूरत महसूस हो रही है । जिसको देखते हुए समाजिक संगठन अब आगे आकर लोगों को शीतल पर उपलब्ध कराने लगे हैं। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा मंगलवार को नेहरू रोड स्थित शंभू शिवालय मंदिर के समीप पानी का प्याउ का उद्घाटन किया गया। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणा जैन की अध्यक्षता में इसका विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष उषा परशुरामपुरिया, अध्यक्ष उर्मिला साह, प्रोजेक्ट चेयरमैन पुष्पा अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, अनिता बंसल, निशा जैन सेठी, ममता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणा जैन ने कहा कि गर्मी बढ़ते ही लोगों को पानी का दिक्कत को देखते हुए समिति के द्वारा पानी का प्याउ का उद्घाटन किया गया है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को पीने के लिए पानी मिलेगा। समिति के द्वारा गर्मी को देखते हुए ऐसे और भी प्याऊ का जगह जगह पर उद्घाटन किया जाएगा। जिससे लोगों को पानी का दिक्कत ना हो, क्योंकि जल है तो जीवन है। मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन मारवाड़ी महिला समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।