पलामू में चार चरणों में होगा चुनाव
265 पंचायतों में बनाये गये 3305 मतदान केन्द्र
सुबह सात से शाम तीन बजे तक डाले जाएंगे वोट
मेदिनीनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शंखनाद के बाद जिला प्रशासन ने कसी कमर।चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न कोसांगो का किया गया गठन। चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि ना हो इसे लेकर जिला प्रशासन पल पल अपडेट करने में लगी है। चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।पलामू में चार चरणों में संपन्न होगा चुनाव।पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने समाहरणालय सभागार में प्रेसवार्ता में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 की विस्तृत जानकारी दिया। मौके पर अपर समाहर्ता सुरजित कुमार सिंह उप निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने बताया कि पलामू में चार चरणों में मतदान संपन्न होगा।पहले चरण का मतदान 14 मई,दूसरे चरण का मतदान 19 मई,तीसरे चरण का मतदान 24 मई तथा चौथे व अंतिम चरण का मतदान 27 मई को होगा।प्रथम चरण में मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद,पीपरा,हरिहरगंज एवं उंटारी रोड प्रखंड में चुनाव होंगे।
वहीं द्वितीय चरण में नौडिहा बाजार,छतरपुर,नावाबाजार, पंडवा एवं पाटन प्रखंड।
तृतीय चरण में मनातु,तरहसी, नीलांबर-पीतांबरपुर (लेस्लीगंज), सतबरवा, पांकी तथा चतुर्थ चरण में पांडू,विश्रामपुर,चैनपुर,रामगढ़ एवं सदर प्रखंड में चुनाव संपन्न होंगे।उपायुक्त ने बताया कि पलामू में 265 पंचायतों में 3305 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इसमें 1215834 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।पुरूष मतदाताओं की संख्या 636443 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 579390 एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या एक है। मतदान सुबह सात बजे से शाम तीन बजे होगा।उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। जिला एवं अनुमंडल स्तर पर कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।ताकि बेहतर एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया जा सके। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का भी आयोजन किया जायेगा।पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले के पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा बेहतर तैयारी की जा रही है। जिले में पर्याप्त बल लगाये जाएंगे। होमगार्ड के जवान भी चुनाव कार्य में लगाये जाएंगे। साथ ही अन्य माध्यमों से चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि जिन मतदान केन्द्रों पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है या कमजोर है।वैसे मतदान केन्द्रों पर वायरलेस सेट से निगरानी रखी जायेगी।चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। चुनाव के मद्देनजर पूर्व के वारंटियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। साथ ही संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष नजर रखी जायेगी।प्रथम चरण में 16 अप्रैल को जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत द्वारा प्रपत्र 5 में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन की तारीख निर्धारित है। वहीं नाम निर्देशन करने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल है।25 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी।और27 अप्रैल एवं 28 अप्रैल को अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे।इसके बाद 29 अप्रैल को निर्वाचन प्रतीक का आवंटन किया जायेगा।14 मई को मतदान एवं 17 मई को प्रातः 8 बजे से प्रथम चरण में संपन्न हुए मतदान की मतगणना की जायेगी।द्वितीय चरण के लिए 20 अप्रैल को सूचना प्रकाशन किया जायेगा। वहीं 27 अप्रैल को नाम निर्देशन करने के लिए अंतिम तारीख है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक की जायेगी। 2 मई को अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। 4 मई को निर्वाचन प्रतीक आवंटन की जायेगी। 19 मई को मतदान एवं 22 मई को मतगणना होगी।
तृतीय चरण के चुनाव के लिए 25 अप्रैल को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन की तारीख निर्धारित है। 2 मई को नाम निर्देशन करने के लिए अंतिम तारीख है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 4 एवं 5 मई को होगी। 6 एवं 7 मई को अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। 9 मई को निर्वाचन प्रतीक आवंटन की जायेगी। साथ ही 24 मई को मतदान एवं 31 मई को मतगणना होगी।चतुर्थ चरण के लिए 29 अप्रैल को सूचना का प्रकाशन होगा। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 6 मई निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 7 एवं 9 मई को होगी। 10 एवं 11 मई को अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 12 मई को निर्वाचन प्रतीक आवंटन किया जायेगा। 27 मई को मतदान एवं 31 मई को मतगणना की जाएगी।