Breaking News

श्री विष्णु मंदिर में धूमधाम से मना मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव

मेदिनीनगर: शहर के श्री विष्णु मंदिर में मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव सह रामनवमी पूजा लगातार 87वें वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया।विधि अनुसार दोपहर 12 बजे मंदिर के मुख्य पुजारी कमल किशोर ने भगवान की विशेष महाआरती की और वाराणसी से आये डमरू दल ने भस्म एवं डमरू आरती से प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव मनाया| महाआरती के उपरांत ट्रस्ट के ओर से एसडीएम राजेश साह, एसडीपीओ सुरजीत कुमार,श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष युगुल किशोर,महामंत्री विजय ओझा,संरक्षक मनोज सिंह, उपमेयर मंगल सिंह,जैश रंजन बिट्टू पाठक, प्रमोद अग्रवाल, नागेन्द्र कुमार उर्फ नागिन, ट्रैफिक प्रभारी रुद्रानंद सरस को सम्मानित किया गया| वहीं सैकड़ों की संख्या में आये भक्तगणों ने मंदिर में आलौकिक राम दरबार, कृष्ण दरबार एवं शिव दरबार का दर्शन किया| इसके साथ ही ट्रस्ट के अध्यक्ष सुचित्रा अग्रवाल के नेतृत्व में समस्त न्यासियों ने श्री रामनवमी पूजा के अवसर पर निकले भव्य जुलूस का स्वागत किया और उनके बीच में शरबत, पानी और महाप्रसाद का वितरण किया| इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बबलु गुप्ता, सह सचिव श्रवण सोनी, कोषाध्यक्ष अभय कुमार, न्यासी उमेश अग्रवाल, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, महेन्द्र अग्रवाल, लालबाबू, सतीश दूबे, निर्माता परिवार की कमला देवी, संगीता अग्रवाल, सुप्रिया अग्रवाल, प्रियांसू, सहायक विकास यादव एवं कुश कुमार के साथ सैकड़ों की संख्या में रामभक्त मौजूद थे।