- निराश्रितों हेतू समाज के लोग सहभागी बने तो लगेगा अपनापन: महेंद्र
खूँटी। नगर पंचायत स्थित वृध्दाश्रम (ओल्ड एज होम) में समाजसेवी महेंद्र भगत ने वृध्दजनों के बीच आर्सेनिक एल्बम दवा का वितरण इंचार्ज शाहजहां खान की उपस्थिति में किए। केंद्रीय जनजातीय विकास मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद अर्जुन मुंडा द्वारा प्रदत इम्यूनिटी डोज होम्योपैथी दवा आर्सेनिक-30 एल्बम दवा पूरे जिले में वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार के द्वारा उपलब्ध कराया गया।
वृद्ध जनों के लिए यह दवा कारगर
इस दवा का सेवन के लिए समाजसेवी महेंद्र भगत ने दवा सेवन के तरीके के बारे बतलाते हुए कहा कि वृद्ध जनों के लिए यह दवा कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने सहयोग विलेज द्वारा संचालित इस वृद्धाश्रम के लिए समाज को आगे आकर सहयोग करने के लिए आवाह्न किया, ताकि वहां रह रहे निराश्रितों को परिवार के बीच में रहने अपनापन का अनुभूति प्राप्त होता रहे।
साथ ही उक्त वृद्ध आश्रम के इंचार्ज शाहजहांँ खान ने सांसद प्रतिनिधि को दवा उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक विचारवान ही ऐसे कार्य करने वाले व्यक्ति की सेवा का भाव जागृत कर सकते हैं। इस दौरान उक्त वृद्धाश्रम के लोग दवा पाकर खुश थे ।