Breaking News

रामगढ़ – झामुमो जिलाध्यक्ष ने भू-माफियाओं द्वारा स्कूल के जमीन पर किए जा रहे कब्जे का निरीक्षण किया

  • रामगढ़: पतरातू में झामुमो प्रखंड समिति की बैठक संपन्न

रामगढ़। झारखंड मुक्ति मोर्चा पतरातू प्रखंड की एक बैठक सोमवार को पतरातू में आयोजित की गई।इसमें मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रामगढ़ बिनोद किस्कू उपस्थित हुएl श्री किस्कू ने पतरातू प्रखंड के भुरकुंडा में केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने हेतु भुरकुंडा भूमाफियाओं द्वारा की गई जमीन पर निरिक्षण किए। इस सन्दर्भ में अंचलधिकारी पतरातू से मिलकर कब्जा की गई जमीन का निष्पादन कर केंद्रीय विद्यायल भुरकुंडा में स्थापित करने हेतु जमीन मुहैया कराया जाए। जिससे भुरकुंडा के आम जनमानस की वर्षो की मांग पूरा हो सके जिससे छेत्र के बच्चो को सीबीएसई की उच्च पढ़ाई कर सके .

दर्जनों लोग उपस्थित थे

आज झामुमों का प्रखंड कमिटी और जिला कमिटी का प्रतिनिधि मंडल ने पटेल नगर पंचायत स्तिथ अतिक्रमण कारियों द्वारा अतिक्रमण भूमि का जायजा लिया और पाया गया की बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन पर लूट खसोट किया गया है l आज इस जमीन के जायजा में सीओ से मुलाक़ात के दौरान झामुमों के जिला सचिव बिनोद महतो, प्रखंड अध्यक्ष चैलेन्द्र बेदिया, सचिव इमामुल अंसारी,जेएमएम के केंद्रीय सदस्य मुकेश राउत, हरिलाल बेदिया, वीरेंद्र यादव, उदय मालाकार, रंजीत बेसरा, योगेंद्र यादव. मुमताज अंसारी, आजाद अंसारी, राजेंद्र राजेंद्र बेदिया, जय लाल सिंह, राकेश महतो, जावेद इराकी, सरवर अली, मोहम्मद अजीम, भोलू हासमी, प्रमोद ठाकुर, आजाद कुमार, इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे l

Check Also

गिरिडीहः बाबूलाल मरांडी अचानक पहुंचे प्रखंड कार्यालय, कहा- समय पर करें म्यूटेशन के काम

🔊 Listen to this गिरिडीहः तिसरी गांव के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से शिकायत …