Breaking News

अरगड्डा पोखरिया खदान में अपराधियों ने दो कर्मियों को बंधक बनाकर की लूटपाट

आईडल स्विच के कलपुर्जे को लूटा
क्षेत्र मे पानी आपूर्ति प्रभावित
संवाददाता
गिद्दी। सीसीएल अरगड्डा पोखरिया खदान में बीती रात्रि तकरीबन 3बजे 10 से 12 अज्ञात नकाबपोश हथियारों से लैश अपराधियों ने अचानक धावा बोला और वहां पर तैनात पंप कर्मी देव कुमार बेदिया और सोनालाल महतो को मारपीट कर डराते-धमकाते हुए अपने कब्जे में कर लिया। जिसके बाद दोनों कर्मियों से 3250 रुपये और स्विच पंप के कई कीमती कलपुर्जे को लूट कर फरार हो गए। उक्त घटना को सीसीएल सिरका पेट्रोलिंग पार्टी के जाने के उपरान्त हुई। इस संबंध में भुक्तभोगी पंप कामगार देव कुमार ने बताया कि अपराधियो का मुंह कपड़े से बँधा हुआ था वे लोग हाथो में डंडे और लोहे का रॉड, तेज धारदार हथियार लिए हुए थे। अपराधियों ने  1250 रुपए और मोबाइल छीन लिया। वही पंप कर्मी सोनालाल महतो ने बताया कि मेरे पांकेट से दो हजार रुपये छीना गया है। घटना के बाद से ही कामगारों में दहशत का माहौल व्याप्त है। इधर घटना को लेकर प्रबंधन हजारों के स्विच के कलपुर्जे को लेकर भाग गए।

प्रबंधन आदेश पर सुरक्षा विभाग द्वारा एक आवेदन पुलिस द्वारा दिया गया है। पोखरिया से स्विच कलपुर्जे लूट के बाद तीन पंपों में से दो बंद हैंं। इससे अरगड्डा- सिरका के अधिकांश मजदूर कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति पर भी असर पड़ा है।