Breaking News

गांव की सरकार को लेकर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

भ्रष्टाचार मुक्त हो गांव की सरकार : चंद्रशेखर प्राण

बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव प्रखंड के हरली पंचायत भवन में बुधवार को मुखिया श्रीकांत निराला की अध्यक्षता में तीसरी सरकार यानी गांव की सरकार को लेकर विशेष विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संचालन मुखिया दीपक दास ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि तीसरी सरकार के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर प्राण व अन्य विशिष्ट अतिथियों को माला बनाकर व बुके देकर स्वागत किया गया। परिचय प्राप्त के पश्चात विचार गोष्ठी में पंचायत चुनाव को लेकर विशेष रुप से चर्चा की गई।

मुख्य अतिथि चंद्रशेखर प्राण ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में भारत सरकार एवं राज्य सरकार है परंतु स्वस्थ सरकार ही गांव की सरकार है।गांव का शासन पंचायत चलाती थी।गांव रिश्ता,प्रेम परंपरा रीति रिवाज संस्कृति पर चलता है।भारत की खुशहाली गांव की खुशहाली का एकमात्र रास्ता है पंचायत इसलिए चुनाव के अवसर को और ज्यादा से ज्यादा मजबूत किया जाए और बिना लोभ लालच की पारदर्शिता के साथ अच्छे जनप्रतिनिधियों को अपना बहुमूल्य मतदान कर चुने।

मौके पर समन्वयक विजय कुमार, गुरुदयाल प्रजापति,प्रकाश राणा, जिप सदस्य टुकेशवर प्रसाद,मुखिया भीखन महतो, अशोक महतो ,वाहिद हुसैन,देवनाथ महतो, शिवशंकर कुमार, भीखन महतो,साधना कुमारी,सरिता पलवी, सोहनलाल मेहता, पारसनाथ प्रसाद, महादेव हँसदा,अशोक दास, राजू महतो, ज्ञानेश्वर महतो,गिरजा भुईया,सतीश दास, गोपीनाथ सिंह,नरेश कुमार यादव, शिवनाथ कुमार महतो, विनोद प्रसाद कुशवाहा, शिवनारायण कुमार, भुनेश्वर महतो,तुलसी महतो,कमलेश कुमार, गुरदयाल प्रजापति, सहेश कुमार, प्रदीप कुमार, इंद्रदेव महतो, मनोज प्रसाद दांगी,खिरोधर महतो, सबूूर महतो, कैलाश महतो,सजू कुमारी, पूनम पांडे,प्रभा देवी, नीतू कुमारी, गिन्नी वर्मा, बासमती कुमारी, उपेंद्र कुमार प्रसाद, प्रोफ़ेसर लालदेव महतो,ज्योति जालंधर, विशेश्वर महतो उपस्थित रहे।