गर्मी की आहट से बढ़ने लगी पेयजल की समस्या

हेंसाबेड़ा बस्ती में जल समस्या पर पहल की है दरकार

गर्मियों के मौसम में जलापूर्ति होगी बड़ी चुनौती 

उरीमारी : बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत उरीमारी पंचायत में गर्मी के साथ ही पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। उरीमारी पंचायत के हेसाबेड़ा बस्ती में पानी की किल्लत देखते ही बन रही है। जल ही जीवन है कहावत को चरितार्थ करता है उरीमारी पंचायत का हेसाबेड़ा बस्ती। जहां सुबह की पहली किरण से ही लोग अपने घरों से पानी भरने के लिए गैलन एवं अन्य बर्तन लेकर सीसीएल द्वारा लगाए गए सामूहिक नल के नीचे जमा कर देते हैं। पानी उस नल से कब गिरेगा इसकी कोई निश्चित समय नहीं है। ऐसे में घर के कुछ लोग अपने अपने बर्तनों की निगरानी करने के लिए नल के पास जमा रहते हैं। पानी धरने को लेकर नलों के पास एक घर से दो-तीन लोग एकत्रित रहते हैं। पानी के अभाव में समय से भोजन नहीं बनने के कारण जहां छोटे बच्चे समय पर स्कूल नहीं जा पा रहे वही बड़े व्यक्ति अपने रोजगार के लिए समय से नहीं निकल पा रहे है। एक तरफ पानी की किल्लत के कारण छोटे बच्चे शिक्षा से वंचित रह जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उन्हें आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। सीसीएल प्रबंधन के द्वारा बिछाए गए पाइपलाइन से पानी का इंतजार कर रहे हैं हेसाबेड़ा वासी। वही सीसीएल प्रबंधन द्वारा पाइप लाइनों से पानी के सही सप्लाई नहीं होने की स्थिति में टैंकर के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था कराई जा रही है। लेकिन आवश्यकता अनुसार पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग के बीच पेयजल एक समस्या बनकर रह गई है।