आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
मेदिनीनगर: छतरपुर थाना क्षेत्र के लठेया ओपी अंतर्गत छतरपुर जपला पथ पर स्थित बभंडी गांव बीते शाम को ट्रैक्टर की चपेट में आने से गम्हरिया निवासी हरिहर यादव 40 वर्ष पिता द्वारिका यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार होकर लठेया से गम्हरिया की ओर जा रहे थे।इसी बीच बभंडी गांव के समीप मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई। जिस पर सवार हरिहर यादव सड़क पर गिर गए। और पीछे से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जपला छतरपुर मार्ग को जाम कर दिया। और मुआवजे की मांग पर अड़े गए।घटना के बाद पुलिस प्रशासन के प्रयास से जाम को हटाया गया।