रजरप्पा(रामगढ़)। जिला के दुलमी प्रखंड के बगरई निवासी अफताब अहमद ने गिरिडिहि जिला जुडो एसोसिएशन के द्वारा झारखंड स्टेट जुडो चैंपियनशिप आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड के कई जिले से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें बगरई टोला निवासी अफताब अहमद ने सिल्वर मेडल जीतने पर दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने फुल मालाओ से स्वागत किया। कहा की दुलमी प्रखंड के लिए हर्ष की बात है।कमना करते हैं की आगे ओर खेले और प्रखंड ओर राज्य का नाम पूरे देश में करे। सिलवर मेडल विजेता अफताब अहमद ने कहा कि मेरा सपना है कि देश स्तर पर खेलकर भारत को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाना। मौके पर होन्हे पंचायत मुखिया प्रत्याशी रविकांत महतो उतम कुमार ताहिर अंसारी नौसाद अंसारी संजय महतो शुभम कुमार प्रमोद आर्या बबलू कुमार तबारक अंसारी शाजिद अंसारी शिशुपाल कुमार रुकेश कुमार अमृत कुमार बादल कुमार नरेंद्र कुमार राहुल कुमार अमन कुमार अभिनाश कुमार रोशन कुमार आदि ने बधाई दिया।