Breaking News

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य परिषद का प्रेस कॉन्फ्रेंस

नियोजन नीति एवं विस्थापन नीति अविलंब बनाए झारखंड सरकार: भुनेश्वर मेहता

रांचीआज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय अल्बर्ट एक्का चौक रांची में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड परिषद द्वारा संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसको संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सह हजारीबाग के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि झारखंड गठन के 22 साल हो गए।लेकिन अभी तक ना तो नियोजन नीति बना और ना ही विस्थापन नीति, किसानों की जमीन औने पौने भाव में लूटी जा रही है। झारखंड गठन के बाद सबसे ज्यादा राज भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने किया।लेकिन शिबू सोरेन, मधु कोड़ा से लेकर हेमंत सोरेन तक की सरकार रही।मौजूद आज तक विस्थापन एवं नियोजन नीति नहीं बन पाया ,हर हाल में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की बहाली में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलना चाहिए।लेकिन खतियान के नाम पर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं एवं सरकार भी उलझी हुई है।इसलिए सर्वदलीय बैठक बुलाकर एक कट ऑफ डेट तय किया जाए।श्री मेहता ने कहा कि मैं खुद पहल करूंगा और धर्मनिरपेक्ष दलों एवं सामाजिक संगठनों के संयुक्त बैठक कर एक सुझाव सरकार को जरूर भेजेंगे।उन्होंने कहा कहा कि आज भी राज्य में भूमि अधिग्रहण कानून 2013 लागू नहीं हुआ।अंग्रेज के जमाने के बनाए गए 1894 की भूमि अर्जन कानून पर सरकार काम कर रही है, कि राज्य में अभिलंब भूमि अधिग्रहण कानून को लागू कर विस्थापितों को न्याय दिया जाए।साथ ही विस्थापन आयोग का गठन एवं नियोजन नीति बनाकर सरकार झारखंड यों के साथ न्याय करें। 2 साल बीत जाने के बावजूद आज भी सरकार इस पर पहल नहीं कर रही। संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य के डी सिंह, सहायक राज्य सचिव महेंद्र पाठक ,राज्य परिषद के सदस्य अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य इंद्रमणि देवी, मौजूद थे ।