Breaking News

महाबीर नवयुवक मंडल जेनरल के अध्यक्ष बने युगल

मेदिनीनगर: राम नवमी पूजा को सफल संचालन करने के लिए शिवाला घाट स्थित मंदिर परिसर में सभी पूजा कमेटी एवं अखाड़ा धारियों की बैठक की गई।इसमें महावीर नवयुवक दल जेनरल कमेटी की चयन पर विचार विमर्श किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से जुगल किशोर को जेनरल का अध्यक्ष चुन लिया गया। इसके बाद सदस्यों ने बम पटाखा छोड़कर खुशी का इजहार किया। जुगल किशोर ने कहा कि राम नवमी पूजा को आपसी भाईचारा के साथ एवं जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर रामनवमी को सफल बनाया जाएगा। उन्होंने सभी पूजा समितियों से आग्रह किया। कि किसी भी प्रकार का कोई परेशानी हो तो इसकी सूचना जेनरल कमेटी को अवश्य दें। साथ ही साथ किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। बैठक में दुर्गा जोहरी, गणेश गिरी, प्रभात उदयपुरी ,मुन्ना सिंह, मनोहर कुमार लाली, सुनील ठाकुर, दीपू सोनी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।