राजधानी में शहीदे आजम भगत सिंह का प्रतिमा स्थापित की जाएगी

रांचीआज पहाड़ी मंदिर के प्रांगण में वीर भगत सिंह की श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई। जिसका आयोजन राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों की संख्या में राँचीवासियों ने भाग लिया।मौके पर राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने भगत सिंह के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि 1919 का साल था। अंग्रेजी हुकूमत ने जलियांवाला बाग में कत्लेआम किया था और इस नरसंहार के बाद एक 11 साल का लड़का उस घटनास्थल पर गया।वह यह सोचकर स्तब्ध था कि कोई भी इतना निर्दयी कैसे हो सकता है? वह मासूम गुस्से की आग में जलने लगा था।उसी जलियांवाला बाग की घटना के बाद उसने अंग्रेजी शासन के खिलाफ लड़ने की कसम खाई।वह मासूम कोई और नहीं शहीद वीर भगत सिंह थे।उन्होंने आगे कहा कि शहीद भगत सिंह पराक्रमी होने के साथ-साथ विद्वान भी थे। चिंतक भी थे. अपने जीवन की चिंता किए बगैर भगत सिंह और उनके क्रांतिवीर साथियों ने ऐसे साहसिक कार्यों को अंजाम दिया। जिनका देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान रहा।वीर भगत सिंह के जीवन का एक और खूबसूरत पहलू यह भी है कि वे टीम वर्क के महत्व को बखूबी समझते थे।लाला लाजपत राय के प्रति उनका समर्पण हो या फिर चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव, राजगुरु समेत क्रांतिकारियों के साथ उनका जुड़ाव, उनके लिए कभी व्यक्तिगत गौरव, महत्वपूर्ण नहीं रहा और वे जब तक जिए, सिर्फ एक मिशन के लिए जिए और उसी के लिए उन्होंने अपना बलिदान कर दिया। भगत सिंह की पुण्यतिथि पर आज एक घोषणा करते हुए उत्तम यादव ने कहा कि बहुत जल्द राष्ट्रीय युवा शक्ति वीर भगत सिंह की एक भव्य प्रतिमा लगाएगी।यही हमारी भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तम यादव ने की जबकि मंचसंचालन सुनील साहू ने किया ।


आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिम्स के कार्डियोलॉजी सर्जन डॉक्टर राकेश चौधरी, विजय साहू, जगदीश सिंह, जग्गू पंकज पांडे, जितेंद्र पाठक, सुजाता भक्त, दिलीप गुप्ता, प्रशांत बजाज, अनिल गुप्ता, अनीश वर्मा, सुमन विद, सावन लिंडा, जयप्रकाश यादव, नितिन घोष, अभिषेक, बंटी यादव, आर्यन मेहता, रोहित यादव, रंजन माथुर, अजय कुमार, विकास कुमार, बबलू साहू, प्रीति सिन्हा, के पिया बर्मन, चंद्र तिवारी, नीतू बजाज, सुमन मिश्रा, मनोज प्रसाद, विक्की लिंडा सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए ।