पतरातू(रामगढ़)। जिला के पतरातू मैं शहीद भगत सिंह सुखदेव व शहीद राजगुरू के शहादत दिवस पर ग्रामीण पत्रकार,अधिकारियों ने बुधवार को पतरातू के शहीद भगत सिंह चौक पर स्थापित भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और धूप बत्ती जलाई गई। साथ भगत सिंह, सुखदेव समेत राजगुरु को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक,अंचल अधिकारी शिव शंकर पांडे ने कहा कि देश के आजादी में इन तीनों शहीदों का अहम रोल रहा है। कम आयु में ही अपने प्राण न्योछावर कर दिए।उनके द्वारा देश के प्रति सर्वोच्च बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। इसके अलावा पत्रकार सलीम अंसारी, सरोज कांत झा, सत्येंद्र पाठक, संतोष कुमार, सुमित कुमार पाठक, कर्मवीर सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सहित कई पत्रकारों ने अपनी बातों को रखा।
मौके पर शिव शंकर करमाली, विनोद करमाली, मदन शाह, गुलाब प्रसाद,अशोक पाठक, राजू सोनकर,इरशाद अंसारी, किशोर ठाकुर, रविंद्र गुप्ता, बबलू विश्वकर्मा,सूरज प्रसाद, रवि कुमार, परमेश्वर साव, राजू कुमार,राजीव पांडे, प्रदीप कुमार, तरुण कुमार आदि पत्रकार व ग्रामीण शामिल थे