मेदिनीनगर: स्थानीय बीआरसी भवन में स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 12 तक के प्रधानाध्यापकों का दो दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन बीपीएम रेखा कुमारी तथा मास्टर ट्रेनरों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में प्रखंड के 43 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। इन्हें प्रशिक्षक अर्पणा कुमारी तथा रितेश कुमार द्वारा स्वस्थ छात्र, भावनात्मक मानसिक विकास प्रजनन स्वास्थ्य, एचआईवी, दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि विषयों पर जानकारी दी गई । वही बीपीएम ने बताया कि इससे पहले प्रत्येक विद्यालय से दो शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस अवसर पर जेई प्रशिल रमण, अकाउंटेंट कमलेश कुमार गुप्ता, बीआरजी अतुलप्रसाद, बीआरपी अनुज कुमार मिश्र, सुनील कुमार, संतोष कुमार अभिलाषा कुमारी, आनंद मोहन सिंह, ममता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, संजीव कुमार सहित कई प्रधानाध्यापक शामिल थे।