एक स्कॉर्पियो जब्त, तीन अपराधी फरार
मेदिनीनगर: शहर थाना पुलिस ने पिस्टल के साथ मो.अरमान को स्टेशन के पास से गिरफ्तार की है। इस संबंध में प्रभारी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त थी कि एक व्यक्ति हथियार के साथ इश्क एक स्कॉर्पियो से स्टेशन चौक के पास घूम रहा है इस आधार पर जब शहर थाना पुलिस को उक्त स्थान पर भेजा गया तो अपराधियों ने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे पुलिस ने शक के आधार पर उन लोगों से जब पुछ ताछ किया जाने लगा तो वे लोग सब इंस्पेक्टर नकुल साह, आरक्षी शिवानंद यादव, आरक्षी नंदू के साथ पटका-पटकी करने लगे।इसी बीच अरमान को गिरफ्तार किया गया। एवं एक स्कॉर्पियो को जब्त किया गया।जबकी मो. शाहरुख, छोटू कुरैशी, मो. अंसार घटना अस्थल से भागने में सफल रहे।उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।