प्रतिक राज अपहरण कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार

अपहरण में प्रयुक्त देशी कट्टा बोलेरो व अन्य सामान बरामद
मेदिनीनगर: सदर थाना क्षेत्र से प्रतिक राज उर्फ डीएन का अपहरण नवंबर 2021 को हथियारबंद अपराधियों के द्वारा कर लिया गया था। जिसका पुलिस ने उद्भेदन किया।इस मामले में पुलिस अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थान पर लगातार छापेमारी कर रही थी।इस संबंध में प्रभारी एसपी सह सदर अनुमंडल एसडीपीओ के विजय शंकर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिला कि इस अपहरण कांड का वांटेड अपराधी विकास यादव दुबिया खाड मोड़ के पास में है। जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उसके पास से चोरी का एक स्कूटी बरामद किया गया। विकास ने अपहरण की घटना को स्वीकार करते हुए चैनपुर, पड़वा ,सदर थाना क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता को बताते हुए अंतरराज्यीय गिरोह में शामिल होकर कई घटनाओं को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया। श्री शंकर ने बताया कि अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए जिला स्तरीय पुलिस की तीन टीम का गठन किया गया। विकास कुमार यादव के निशानदेही पर छोटन कुमार पासवान हैदरनगर थाना क्षेत्र, नीरज कुमार चंद्रवंशी सदर थाना क्षेत्र, विशाल भुइयाँ सदर थाना क्षेत्र को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से चोरी और लूट के एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक स्कूल स्कूटी, एक मोबाइल, एक देसी कट्टा,दो गोली एवं लूट के बोलेरो बरामद किया गया है। इस अभियान में चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ,सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार, पड़वा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ,रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक, टीओपी टू प्रभारी रामजीत सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।