Breaking News

पतरातू प्रखंड के पलानी झरने के सुंदरीकरण का कार्य आरंभ

पतरातु(रामगढ़)। जिला के पतरातु प्रखंड अंतर्गत ग्राम पलानी के झरने के सुंदरीकरण करने के लिए भवन निर्माण हजारीबाग विभाग द्वारा 1 करोड़ 70लाख रुपय की पहला फेज का निविदा जारी कर दिया है। निविदा डालने की तिथि 16/03/2022 से निविदा डालने की अंतिम तिथि 23/03/2022 है।

पलानी झरने को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रयत्नशील है। इस कार्य में प्रकृति को भी ध्यान में रखते हुए सुंदरीकरण का कार्य प्रीफैब्रिककेटेड मटेरियल का इस्तमाल किया जाएगा। आगंतुक के आगमन के लिए रास्ता ,रेस्टोरेंट ,पार्किंग, झूला, अतिथि गृह,रोपवे, स्ट्रीटलाइट, शौचालय आदि की योजना है। पलानी झरने के विकसित होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। जिला प्रशासन रामगढ़ ने इसे इकोटूरिज्म के रूप में विकास करने के लिए तीव्र गति से कार्य कर रही है। निविदा जारी होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। सरकार एवम सांसद जयंत सिन्हा के प्रति हर्ष व्यक्त किया है।