पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम के आवसीय कार्यालय में हुई बैठक
पहली बार भुरकुंडा थाना मैदान में जुटेंगी रामनवमी की झांकियां
भुरकुंडा (रामगढ़) : रामनवमी मेला और शोभा यात्रा को लेकर बुधवार को भदानीनगर में पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम के आवासीय कार्यालय में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता टिकेश्वर महतो और संचालन गिरधारी गोप ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से भुरकुंडा थाना मैदान में रामनवमी का मेला लगाने और सर्वसम्मति से महारामनवमी समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि थाना मैदान का सुंदरीकरण और समतलीकरण करने के लिए सीसीएल बरकासयाल के महाप्रबंधक से एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर अपनी मांग रखेगा । बताया गया कि अगली बैठक थाना मैदान के माँ काली मंदिर प्रांगण में 25 मार्च को शाम 3:00 बजे से होगी। जिसमें चिकोर, लादी, मतकमा, देवरिया, महुआटोला, लपंगा, कुरसे, पटेल नगर, सुंदर नगर, जवाहर नगर ,संकट मोचन मंदिर, पगला आश्रम, हनुमानगढ़ी, हुरूमगढ़ा, सौंदा-डी इत्यादि के रामनवमी समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
बताते चले की पहली बार भुरकुंडा थाना मैदान में क्षेत्र की झांकियों का जुटान होगा। इससे पूर्व लक्ष्मी टॉकीज में यह आयोजन होता रहा है।
बैठक में पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, योगेश दांगी, सरजू मुंडा, दिलीप दांगी, राजेंद्र मुंडा, राणा प्रताप सिंह, जय मंगल सिंह, मोती लाल महतो, प्रेम कुमार साहू, सतीश मोहन मिश्रा, अमरेश सिंह, विजेंद्र सोरेन, सेवालाल, वीरेंद्र यादव, आर शएस कुजुर, रामदास बेदिया, फुलेश्वर राम, टिंकू प्रजापति, जगदीश बेदिया, हीरालाल महतो, बालेश्वर राम, राजदेव मुंडा, शंकर बेदिया, भीम महतो, किशोर, अमित शर्मा ,अजय राम, सोनू कुमार, सूरज शर्मा, जनार्दन सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।