अखिल भारतीय कायस्थ महासभा रामगढ़ जिला इकाई की बैठक संपन्न

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 3 को रामगढ़ में

रामगढ़।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा रामगढ़ जिला की एक बैठक गोला रोड स्थित सिन्हा मार्केट कैंपस कार्यालय में जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में आगामी 3 अप्रैल को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रदेश कार्य समिति की बैठक गणक मैरिज में होना तय है ।जिसकी तैयारी तथा गरिमामय स्वरूप प्रदान करने को लेकर रखी गई थी ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा ने कहा यह कायस्थ महासभा के लिए बड़ा ही सौभाग्य का विषय है कि रामगढ़ जिला में पहली बार प्रदेश कार्य समिति बैठक हो रही है । इसे हमसब भव्य रूप प्रदान कर एक नयी इमारत लिखेगें । बैठक में व्यवस्था के दृष्टिकोण से कार्य विभाजन कर अलग-अलग समिति की घोषणा कीं गयी । स्वागत समिति में राजेश कुमार , रनंजय कुमार, अनामिका श्रीवास्तव , संजय लाला, दीपक कुमार । प्रचार व प्रसार रोहित वर्मा मीडिया अमित कुमार भोजन व्यवस्था _वीरेन्द्र कुमार सिन्हा खाद्य सामग्री अमित कुमार सिन्हा ।मंच व्यवस्था एवं सभागार में व्यवस्था मंटू जी और रोहित वर्मा, निबंधन- आशुतोष सिन्हा,अल्पाहार -उपेन्द्र कुमार,निगरानी- प्रो प्रदीप कुमार
सांस्कृति कार्यक्रम सूर्यवंश श्रीवास्तव आवास- राजीव फर्स्ट एड-डॉक्टर संजीव कृष्ण जमुआर को रखा गया है।
बैठक में राजेश कुमार, रंणजय कुमार ,विरेन्द्र कुमार सिन्हा,विश्व रंजन सिन्हा, डा संजीव जमुआर ,प्रदीप कुमार सिन्हा ,राजीव पामदत्त, अनामिका श्रीवास्तव, अमित सिन्हा ,उपेन्द्र कुमार, संजय लाला, डॉक्टर राकेश कुमार, दीपक कुमार सिन्हा ,राकेश कुमार सिन्हा,सहित कई चित्रांश उपस्थित थे ।