Breaking News

सुख समृद्धि पार्टी ने शहीद दिवस पर दी श्रद्धांजलि

हजारीबागशहीद दिवस के पावन अवसर पर सुख समृद्धि पार्टी ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा राष्ट्र हमेशा वीर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान का ऋणी रहेगा।आगे उन्होंने आर्थिक आजादी की लड़ाई अभी बाकी होने की बात कही। तभी समाज में फैली आर्थिक असमानता को दूर किया जा सकता है। केंद्रीय सदस्य अनिल कुमार ने वीर सपूतों को याद करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पुहुंचना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।छात्र मोर्चा के प्रदेश सचिव दिलकश हुसैन व युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव पवन साहू ने संयुक्त रूप से देश हित में युवाओं को आगे आने की बात कही।जिला अध्यक्ष रोहित कुमार ने शदीदों से प्रेरणा लेने की बात कही।