Breaking News

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने प्रमंडलीय बैठक का किया आयोजन

रेलवे को निजीकरण से बचाने के लिए देंगे हर बलिदान : डीके पांडेय
बरकाकाना (रामगढ़): रेलवे का किसी भी हाल में निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए रेलवे कर्मचारी हर बलिदान के लिए तैयार हैं। उक्त बातें ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय ने बुधवार को बरकाकाना रेलवे रिक्रिएशन कल्ब में आयोजित धनबाद प्रमंडलीय बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कही। बैठक की अध्यक्षता अपर महामंत्री मो. ज्याउद्दीन और संचालन केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा ने किया। जबकि  विशिष्ठ अतिथि के रूप में केंद्रीय महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव भी शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा यूनियन कार्यालय में झंडोत्तोलन कर शहीदों को पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके उपरांत इसके बाद बरकाकाना रीक्रिएशन क्लब में अतिथियों को बुर्के व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। दीप प्रज्जवलित कर बैठक शुरू की गई। जिसमें मुख्य वक्ताओं ने रेलवे और कर्मचारियों से संबंधित बातें रखीं।

मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष  डीके पांडेय ने कहा कि रेलवे कर्मचारी सजग रहे। रेलवे के निजीकरण खिलाफ जोरदार संघर्ष किया जाएगा। यूनियन रेलवे कर्मचारियों के अधिकार और सम्मान के हर स्तर पर संघर्ष करने में सक्षम है। रेलवे कर्मी अपनी समस्याओं को हेड ऑफिस जरूर भेजें।

महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा कि यूनियन 14 शाखाओं में मजबूत है। अधिक से अधिक सदस्य जोड़कर इसे और मजबूत किया जाएगा। कहा कि एनपीएस के लिए आर पार की लड़ाई होगी और हम पुरानी पेंशन मी लेकर रहेंगे। रेल कर्मचारियों के अधिकारों के लिए लगातार आंदोलन हो रहे हैं। आगे इन आंदोलनों को और विस्तार दिया जाएगा।

वहीं अपर महामंत्री मो. ज़्याऊद्दीन ने कहा कि धनबाद मंडल में कार्यरत रेलकर्मी कई बुनियादी सुविधाओं के अभाव को झेल रहे हैं जबकि सभी अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहे हैं. इसका प्रमाण यह है कि धनबाद मंडल हर वर्ष माल लदान और रेलवे राजस्व अर्जित करने में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. रेल प्रशासन को चाहिए कि अपने श्रमशील कर्मचारियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए. चिकित्सा क्षेत्र में काफी कमियाँ हैं और इसमें व्यापक रूप से सुधार की मांग ईसीआरकेयू करती है।

 बैठक में धनबाद मंडल के सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव तथा सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शाखा  अध्यक्ष पी के  गांगुली, सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, कमल खलखो, डी पी राऊत, सुदामा पंडित, इरफान अंसारी, अशोक कुमार, रणधीर प्रसाद, विकास कुमार, संजय कुमार, डी के मौईत्रा, डी के नायक, ईश्वर कुमार, आरिफ़, अभयराज सिंह, अनिल राय, संदीप कुमार, भुनेश्वर, निरंजन, विक्की, महादेव, दीपक बेदिया, दीपक कुमार, मुकेश लाल, हलीम अंसारी, बलदेव, महमूद खान, महेश, बिनोद, छोटू आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।